Bihar Election 2020 : BJP के वार पर Chirag Paswan बोले- मैं PM Modi का हनुमान हूं | वनइंडिया हिंदी

2020-10-16 4

In Bihar elections, BJP is strongly opposing its ally LJP at the Center. Today the BJP has even called the LJP till the vote cut. The party said that LJP leaders are doing politics of confusion by name of senior BJP leaders in election campaign. Now LJP President Chirag Paswan has reacted to this. He said that I am Hanuman of Prime Minister Modi. I do not need his picture.

बिहार चुनाव में बीजेपी केंद्र में अपनी सहयोगी एलजेपी का जमकर विरोध कर रही है. आज बीजेपी ने तो एलजेपी को वोट कटवा तक कह दिया. पार्टी ने कहा कि एलजेपी नेता चुनाव प्रचार में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं का नाम लेकर भ्रम की राजनीति कर रहे हैं. अब इसी को लेकर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी का हनुमान हूं. मुझे उनकी तस्वीर की जरूरत नहीं है.

#BiharElection #ChiragPaswan #oneindiahindi

Videos similaires